मैं बिक गया हूँ
कंपनी की सैलरी के लिए
ज़िन्दगी की ज़रूरतों के लिए
सामाजिक मजबूरियों के लिए
वर्तमान की भरपाई के लिए
भविष्य की तुरपाई के लिए
मैं बिक गया हूँ
रोज़ एक ही रास्ते पर चलता हूँ
और फिर भी खो जाता हूँ
मैं इतना भटकता हूँ हर रोज़
की घर पहुंच जाता हूँ
मैं उसी नशे में चूर हो जाता हूँ
जिससे रोज़ निकलना चाहता हूँ
मैं रोज़ मरता हूँ फिर भी
पता नहीं कैसे रोज़ ज़िंदा हो जाता हूँ
मैं बिक गया हूँ
मैं भूल गया हूँ
मैं कौन हूँ
मैं रोज़ किसी और को जीता हूँ
मैं जानते हुए भी अनजान बना रहता हूँ
मैं जबरदस्ती चेहरे पर मुस्कुराहट ले आता हूँ
मैं ना चाहते हुए भी रोज़ हाथ मिलता हूँ
मैं नकली हूँ और सस्ता भी
इसलिए रोज़ बिक जाता हूँ
मैं बिक गया हूँ
मैं बिक गया हूँ
किसी को ख़ुश करने के लिए
किसी को जवाब देने के लिए
खुदका भविष्य बनाने के लिए
सिर्फ कहानी में पात्र निभाने के लिए
मैं घंटों ख़ुद को
सुनसान गलियों में छोड़ आता हूँ
ख़ुद से सवाल जवाब लड़ाता हूँ
हर रोज़ फ़ैल हो जाता हूँ
रोज़ किसी की स्कीम का
हिस्सा बन जाता हूँ
मैं बिक गया हूँ
मैं बिक गया हूँ
भविष्य में खुशियाँ लाने के लिए
ख़ुदका एक मकान बनाने के लिए
एक ज़िम्मेदार इंसान बनने के लिए
अपनी ख्वाईशो को पूरा करने के लिए
मैं बिक गया हूँ
मेरे शरीर का कोई न कोई पुर्जा
हर रोज़ मुझ से लड़ता रहता है
वो थक गया है ये बात भी कहता है
मैं उसे घसीट कर रोज़ साथ में लाता हूँ
मैं खुदका भी नहीं हूँ, ये बात उसे समझाता हूँ
आज ख़ुश नहीं पर
कल को खुशहाल बनाना चाहता हूँ
जो कल होगा भी या नहीं, पता नहीं लेकिन
मैं कल का इंतज़ाम आज करना चाहता हूँ
मैं बिक गया हूँ
मैं चलती हुई घडी का काँटा हूँ
मैं हर पल में थोड़ा थोड़ा बीत जाता हूँ
वक़्त की फितरत है मुझ में
मैं लौटकर कभी नहीं आता हूँ
मैं खुद को भूल जाता हूँ
हर छोटे बड़े प्यादों से मात खाता हूँ
मैं किसी और की चाल हूँ
मैं हर रोज़ मरकर उठ जाता हूँ
मैं बिक गया हूँ
Photo Credits: © Tales By Aseem (https://talesbyaseem.com/)
No comments:
Post a Comment