कुछ किताबों के पन्नो ने भी सुना है मुझे
मुझे यकीन है
एक दिन ये किताबें जँरूर लोगों को बतायेगीं
लोग भोचक्के रहे जायेगें, जिस दिन ये किताबें रोएंगी
वो रोते हुए आँसु नही मेरे एह्सास को झल्काँएगी
कुछ कहें या ना कहें तुम से लेकिन मेरा ज़िक्र जरुर कर जायेगी
कुछ किताबें आज भी सुनती है मुझें
कुछ किताबें आज भी रोती है मेरे एह्सास को देखकर
कुछ किताबें आज भी सोती है मेरे साथ
कुछ किताबों से नींद खरीदी है मेनें
मैं ज़िन्दाँ हुँ
© Copyright rajnishsongara
मुझे यकीन है
एक दिन ये किताबें जँरूर लोगों को बतायेगीं
लोग भोचक्के रहे जायेगें, जिस दिन ये किताबें रोएंगी
वो रोते हुए आँसु नही मेरे एह्सास को झल्काँएगी
कुछ कहें या ना कहें तुम से लेकिन मेरा ज़िक्र जरुर कर जायेगी
कुछ किताबें आज भी सुनती है मुझें
कुछ किताबें आज भी रोती है मेरे एह्सास को देखकर
कुछ किताबें आज भी सोती है मेरे साथ
कुछ किताबों से नींद खरीदी है मेनें
मैं ज़िन्दाँ हुँ
© Copyright rajnishsongara
No comments:
Post a Comment