वैसे तो कौन बकरा बकरी को चिड़ियाघर में रखता है, खेर बहुत दिनों के बाद बकरा देख कर अच्छा लगा बचपन याद आ गया | हमारे घर के पड़ोस में रहने वाली चाची के यहाँ हमेशा बकरा बकरी रहते है | मुझे याद है उनके यहाँ एक बकरा था जो बहुत ही खूंखार और शैतान था उसे हमेशा बांध कर रखा जाता था और जब भी वो अगर गलती से खुल जाता तो 1-2 को घायल करके ही छोड़ता था | शायद ज्यादा बंधे रहने से वो और ज्यादा खतरनाक हो गया था या फिर वो हमेशा के लिए खुल जाना चाहता था |
अक्सर ज्यादा बंधी हुई चीज़ें या तो खुद के लिए खतरनाक हो जाती है या कुछ अच्छा नहीं कर पाती | हमारे आसपास भी कई चीज़े होती है जो बंधी रहती है या खुले होते हुए भी खुलकर नहीं रह पाती कई बार समाज बाँध देता है कभी परिस्थितियाँ तो कभी हमारे साथ रहने वाले लोग |
ज़िन्दगी आपकी है... समय आपका है | खुलकर जिये, कभी किसी चीज़ से ना बंधे और नाही किसी को बांधे |
© Copyright rajnishsongara
No comments:
Post a Comment