Monday, March 4, 2013

रात ख्वाब


कल रात जब ख्वाब कि सेर मे
चाँद पर पहुँचा तो देखा
चँद सिक्को ने कुछ  लोगो का सौदा किया
कही बिके और कही खरीदे गये
एक मेरी भी रुह थी जिसका  मोल हो रहा था
मैने सुना था किसी ने कहा होगा शायद
इसका तो दिल टुटा हुआ है
किसी ने पहले भी खरीदा होगा शायद!!!
© Copyright  rajnishsongara

2 comments: